जीवन को बेहतर प्रेरणा देने वाले शब्द
दोस्त जिंदगी में सबसे बड़ा तोहफा अगर कोई दे सकता है तो वह है किसी को प्रेरणा देने का
निराशा और असफलता सफलता की दो निश्चित आधार स्तंभ है
अपनी असफलताओं से शर्मिंदा ना हो
उनसे सीखे और फिर से शुरुआत करें
बिजनेस में ज्ञान से ज्यादा ईमान चलता है
बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव ही लगता है
अब मुझे अलार्म की जरूरत नहीं पड़ती
क्योंकि हर सवेरे मेरा सपना ही मुझे जगा देता है
दूसरों के बनाए रास्ते पर चलकर आप सुरक्षित भले रहने ले
पर मंजिल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखे
बड़ी सफलता पाने के लिए रिस्क लेना पड़ता है
जब सो रहे होंगे सब तब भी जाकर तुझे करना है
बड़ा सपना तूने देखा है तुझे ही पूरा करना
जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और
आसान करने के लिए समझना पड़ता है
आज जो दर्द सह रहे हो कल वह आपकी ताकत होगी
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नहीं करते
तब तक हमें वह काम नामुमकिन ही लगता है
एक इच्छा कुछ नहीं बदलती
एक निर्णय कुछ बदलता है
लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता है
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है
सब कुछ खो देने के बाद भी
उम्मीद नहीं
खोनी होनी चाहिए
ध्यान से ज्यादा जरूरी है आपकी लक्ष्य को पाने की इच्छा होनी चाहिए
दोस्तों कहते हैं कभी-कभी इंसान को शब्द कितना असर कर जाता है जितना कि दुआ और दवाई नहीं करता यह ऊपर कुछ प्रेरणादायक शब्द लिखे गए हैं जिसे पढ़कर शायद कोई अपना लक्ष्य प्राप्ति की ओर संघर्षशील बन जाए क्योंकि अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है तभी इंसान सफल होता है और सफल इंसान को सभी लोग चाहते हैं इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तों तक पहुंचाएं
आप सभी का धन्यवाद
No comments:
Post a Comment
you have any dauts, Please info me know