गोंडवाना कर्मचारी अधिकारी संघ मप्र की प्रांतीय अधिवेशन का सामुदायिक भवन मकरोनिया जिला सागर में हुआ समापन - jagoindiatv, Taja khabar, Latest News,today 2023

Breaking

Monday, February 3, 2020

गोंडवाना कर्मचारी अधिकारी संघ मप्र की प्रांतीय अधिवेशन का सामुदायिक भवन मकरोनिया जिला सागर में हुआ समापन



गोंडवाना कर्मचारी अधिकारी संघ मप्र की प्रांतीय अधिवेशन का सामुदायिक भवन मकरोनिया जिला सागर में हुआ समापन दिनांक 2/2/2020 रविवार को सामुदायिक भवन मकरोनिया जिला सागर में गोंडवाना कर्मचारी अधिकारी संघ मप्र का प्रांतीय अधिवेशन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि माननीय सी एल इनवाती प्रदेश उपाध्यक्ष ,तिरू प्रहलाद सिंह उइके जिलाध्यक्ष सागर गोंड समाज महासभा एवं माननीय शहपाल सिंह तेकाम प्रदेश कोषाध्यक्ष गोकास ने अध्यक्षता की संघ को सम्पूर्ण मप्र के जिलों में सक्रिय करने, कर्मचारियों की समस्याओ,एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अन्य वर्ग के लोगों द्वारा नौकरी हासिल कर रहे हैं ।शासन से संघ को मान्यता दिलाने, प्रदेश, संभाग, जिला एवं ब्लाकों की कमेटियों का गठन एवं अभियान चला कर सदस्यता ग्रहण कराने सहित समाज के सर्वागीण विकास पर सभी ने बात कही
अधिवेशन में जबलपुर, रीवा, दमोह, रायसेन, मण्डला, बालाघाट, होशंगाबाद, शहडोल, उमरिया, पन्ना, छिन्दवाडा, सागर, कटनी, भोपाल,श्योपुर, खरगोन, विदिशा, सहित अनेक जिलों के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया
✍✍✍✍कौशल सिंह पोर्ते दमोह मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment

you have any dauts, Please info me know