देवताओं ने सिर्फ राक्षसों को ही हराया। मुगलों और अंग्रेजों को क्यों नहीं हराया...? - Sarkari New Yojana 2023: केंद्र राज्य सरकार की सभी योजनाओं ...

Breaking

Thursday, November 28, 2019

देवताओं ने सिर्फ राक्षसों को ही हराया। मुगलों और अंग्रेजों को क्यों नहीं हराया...?


देवताओं ने सिर्फ राक्षसों
को ही हराया।
मुगलों और अंग्रेजों को क्यों नहीं हराया...?

👉महिषासुर को मार कर "दुर्गा",  देवी कहलाई,
और बलात्कारियों को मार कर "फूलन देवी", डाकू क्यों कहलाई???

👉पहले तो धड़ाधड़ अवतार जन्म लेते थे !
शिक्षा का युग आते ही अवतारों की नसबंदी क्यूं हो गई ???

👉आस्था ही अंधविश्वास की जननी है।
आस्था मूत्र पिला रही है
और नारियल का शुद्ध पानी फिकवा रही है।

👉भारत दुनिया का इकलौता देश है जहाँ मिट्टी की मूर्ति को देवी कह कर कपड़ा पहनाया जाता है और जिन्दा औरत को नंगा करके घुमाया जाता है!

👉अफसोस इस बात का नहीं कि धर्मका धंधा हो रहा है,
बल्कि अफसोस तो इस बात का है कि पढ़ा लिखा भी अंधा हो रहा है....!!!

👉पिता जी का पता नहीं?
और माता जी की जय-जय, वाह रे अन्धभक्तों।😛😛

👉नौ दिन #मिटटी की मुर्ति के लिए भूखे-नंगे रह लेंगें,
लेकिन जिस माँ ने #नौ माह पेट में पाला उसके लिए भी कभी नौ दिन भूखे रह के दिखाओ????
#मानसिक गुलाम

👉एडिसन ने बल्ब बनाया यह सारी दुनिया जानती है।
लेकिन ब्रह्मा ने दुनिया बनाई यह केवल भारत जानता है।
   ई रांग नम्बर है।

👉महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुख,
जो सामने खड़ी भीड़ से बार- बार पूछ रहा है, आप में सेे राम कौन है????

👉अर्थ हमारे व्यर्थ हो रहे हैं, पापी पुतले अकड़ खड़े हैं।
काग़ज़ के रावण मत फूँकों, ज़िंदा रावण बहुत पड़े हैं।।

👉पूरी दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जहाँ लहसुन, प्याज खाने से पाप लगता है।
दलाली, रिस्वत, हराम की कमाई खाने से पाप नहीं लगता।।

👉अगर यूपी वालों ने मंदिर की जगह फैक्टरियां लगाने के लिये वोट किया होता, तो आज मार खाने गुजरात नहीं जाना पड़ता।

#दिमाग की बत्ती जलाओ...
#अंधविश्वास भगाओ???

No comments:

Post a Comment

you have any dauts, Please info me know