बाबा साहब अम्बेडकर जब दूसरी बार लंदन पढ़ने गये, उस समय बाबा साहब की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी जो कुछ धन था उसमें से कुछ माता रमाबाई को देकर लंदन को प्रस्थान किये। रमा बाई ने बाबा साहब को विदा करते समय एक पोटली साथ के लिए दी जिसमें कई दिनों से रात की बची हुई रोटियों को सुखा कर कूट कर थोड़ी शक्कर मिला कर लड्डू बना दिये थे। बाबा साहब लंदन आकर अपनी थीसिस पूरी करने में लग गये अध्ययन हेतु पूरे-पूरे दिन लाइब्रेरी में पढ़ते थे बाबा साहब लंच के समय जब सब लोग कैंटीन जाते थे तब भी बाबा साहब पढ़ते रहते थे जब देखते की लाईब्रेरी में कोई नहीं है तो चुपके से कोट की जेब से दो तीन लड्डू निकाल कर भूख शान्त कर लेते थे।
एक अंग्रेज़ मित्र जो कि बाबा साहब से आत्मीयता रखता था शुरू शुरू में बाबा साहब के व्यवहार से परेशान था कि ये साहब हर समय पढ़ते ही रहते हैं लंच तक नहीं करते साथ ही उन्हें नोटिस भी कर रहा था। एक दिन लंच के समय जब सब बाहर निकल गए केवल बाबा साहब ही लाइब्रेरी में रह गये, और लड्डू खाने ही जा रहे थे कि अंग्रेज मित्र ने रंगे हाथ पकड़ लिया और बोला कि आप लाइब्रेरी में कुछ भी खा नहीं सकते हो यह नियम के विरुद्ध है। तब बाबा साहेब बाहर आकर खाते थे लेकिन इस बात से भी असहज होते कि कोई उनके खाने का मजाक न बनाये इसलिए चोरी छुपे ही लाइब्रेरी में खाते थे।
एकदिन लाइब्रेरियन ने उन्हें फिर खाते हुए पकड़ लिया अबतक दोस्ती गहरी भी हो चुकी थी। उसने सोचा भीम यह स्वादिष्ट लड्डू खाते हो लंच में सबसे छुपाकर और किसी को देना नहीं चाहते वह बाबा साहब से लड्डू छीनने लगा बोला आज तो यह लड्डू मैं भी खाऊंगा जरुर भाभी जी ने बना कर दिए है बाबा साहब अवाक थे उससे लड्डू न खाने का आग्रह कर रहे थे और वापस मांग रहे थे अंग्रेज मित्र उनकी व्यग्रता को न समझ उन्हें चिड़ा रहा था कहने लगा जरुर ये लड्डू चमत्कारी हैं इन्हें खाकर ही तुम सबसे अधिक काबिल हो जब बाबा साहब जान गये कि उनका मित्र मानने बाला नहीं है तब वे बोले।
मित्र! ये लड्डू तुम्हारे खाने योग्य नहीं है यह लड्डू मेरी विपन्नता की निशानी है यह लड्डू मेरी पत्नी रमा ने रात की बची-खुची रोटियां सुखाकर बनाये हैं जिन्हें खाकर मैं अपनी भूख शान्त करता हूँ मेरे पास इतना धन नहीं कि मैं तुम्हारे साथ कैंटीन में नाश्ता कर सकूं। मेरे देश में कई करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें बची-कुची रोटी भी नहीं मिलतीं, पानी नहीं मिलता पढ़ने का अधिकार नहीं है मेरा परिवार भी इन्ही समस्याओं से त्रस्त है। अब मुझे मौका मिला है तो मैं पढ़कर उनके अधिकारों की जंग लड़ना चाहता हूँ मैं ज्ञान के अस्त्र से उन्हें उन गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराना चाहता हूं इसीलिए यहां दोबारा पढ़ने आया हूंँ।
बाबा साहब की करुण कथा सुनकर अंग्रेज मित्र की आंखों में आंसू आ गए अश्रु पोंछते हुए बोला मैं धन्य हुआ कि इतने महान व्यक्ति की मित्रता का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं यदि कभी भारत आया तो उस देवी से जरूर मिलना चाहूंगा जो गोबर के उपले बेच बेच कर आपको धन भेज रही है। धन्य आप भीमराव आंबेडकर और धन्य आपकी पत्नी रमा बाई। दोस्तों! कहते हैं कि एक सफल पुरुष के पीछे एक औरत का हाथ होता है। रमाबाई ने यह सच कर दिखाया था। ऐसी कई महिलाएं होंगी जिन्हें उनके त्याग, बलिदान, समपर्ण के लिए याद तक न किया जाता होगा जबकि उनके सहयोग के बिना स्थिति कुछ और ही होती। दोनों शख्सियतों को नमन।🌷
आज मै आपको इन ब्रह्माणो की दोगली राजनीति से वाकिफ करवाती हूँ
मुंशी प्रेमचंद की पत्नी ब्रह्माण
बाबा साहब की दूसरी पत्नी ब्रह्माण
दलित रामनाथ कोविंद की पत्नी ब्रह्माण
दलित नेता राम विलास पासवान की पत्नी ब्रह्माण
प्रकाश अंबेडकर जी की पत्नी ब्रह्माण
दलित नेता रामविलास पासवान की पत्नी ब्रह्माण
दलित सासंद उदित राज की पत्नी ब्रह्माण
दलित नेता रामदास अठावले की पत्नी ब्रह्माण
विश्व हिन्दू परिषद के के नेता अशोक सिघंल की बेटी सीमा सिघंल की शादी मुख्तार अब्बास नकवी से हुई
मुरली मनोहर जोशी ब्रह्माण ने अपनी बेटी रेणू जोशी की शादी शाहनावाज हुसैन से की
लालकृष्ण आडवाणी ब्रह्माण ने अपनी बेटी रोशन आडवाणी की दूसरी शादी सलीम से की
लालकृष्ण आडवाणी की भतीजी प्रतिभा आडवाणी की शादी अल्ताफ हुसैन से हुई
सुबहरण स्वामी की बेटी सुहासिनी की शादी नदीम हैदर से हुई
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ब्रह्माण ने अपनी पोती की शादी सहजाद से की
मुस्लिमो के लिये सबसे ज्यादा जहर उगलने वाला विश्व हिन्दू परिषद का नेता प्रवीण तोगडिया की बहन की शादी असफाक मीर से हुई
सघंचालक मोहन भागवत ने अपनी भतीजी उर्मिला मातोडकर की शादी मोहसीन अख्तर से की जो अब फरजाना के नाम से जानी जाती है
शीला दीक्षित ब्रह्माण ने अपनी बेटी लतीका दीक्षित की शादी सैय्यद मौहम्मद इमरान से की
अशोक मणी ब्रह्माण ने अपनी बेटी अखिला मणी की शादी शफीन जहाँ से की
इंदिरा गांधी ब्रह्माण ने फिरोज खान से शादी की
मोनिका बेदी ब्रह्माण ने अबू सलेम ( अडंर वर्ल्ड डॉन) से की
सगींता बिजलानी ब्रह्माण ने मौहम्मद अजहरूदीन(क्रिकेटर) से शादी की
कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुला की पत्नी पायल नाथ ब्रह्माण
शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी छिब्बर ब्रह्माण
आमिर खान की पहली पत्नी रीमा दत्त ब्रह्माण और दूसरी पत्नी किरण राव ब्रह्माण
सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर कायस्थ ब्रह्माण
सैफ अली खान के पिता नवाब पटौदी मसूंर अली खान की पत्नी और सैफ अली खान की मॉ शर्मीला टैगोर ब्रह्माण
फरहान अखतर(बॉलीवुड हिरो) की पत्नी अधूना भवानी ब्रह्माण
फरहान आजमी की पत्नी आयशा टाकिया(फिल्मी हेरोइन) ब्रह्माण
शकील लदाक की पत्नी अमृता अरोडा़ ब्रह्माण(फिल्मी हेरोइन)
सलमान खान के भाई अरबाज खान की पत्नी मलाईका अरोडा़ ब्रह्माण
सलमान खान के छोटे भाई सुहेल खान की पत्नी सीमा सचदेवा ब्रह्माण
आमिर खान के भाजें इमरान खान की पत्नी अवितंका ब्रह्माण
सजंय खान के बेटे जायद खान(बॉलीवुड हीरो) की पत्नी मलिक पाऱेख ब्रह्माण
फिरोज खान (तेरे चेहरे मे वो जादू है ) के बेटे फरदीन खान की पत्नी नताशा पाडया ब्रह्माण
इरफान खान (बॉलीवुड हिरो ) की पत्नी सुतपा ब्रह्माण
नसीरुद्दीन शाह ( फिल्मी हिरो ) की पत्नी रतना पाठक ब्रह्माण
अब सवाल ये है इन धर्म के ठेकेदारो को गरीब दलित तो अछूत लगता है अमीर दलित दामाद
गरीब मुस्लिम तो गद्दार और देशद्रोही लगता है अमीर मुस्लिम दामाद
बड़ी मेहनत से लिस्ट तैयार की है सबको शेयर करो
No comments:
Post a Comment
you have any dauts, Please info me know